HUNDRU FALL हुंडरू फॉल

 हुंडरू फॉल hundru fall झारखण्ड की राजधानी रांची में प्राकृतिक का एक अद्धभुत स्थल जिसे हुंडरू जलप्रपात के नाम से जाना जाता है ,अनोखा झारखण्ड ,झारखण्ड की गोद में समाया प्राकृतिक का खूबसूरत और  मनमोहक नजारा को देखा जा सकता है | हुंडरू जलप्रपात में स्वर्णरेखा नदी का पानी झरने के रूप में 320 फ़ीट की ऊंचाई से गिरता है ,यह  झारखण्ड के उत्तरी -पूर्व दिशा में स्थित है ,और यह रांची -पुरुलिया रोड पर पड़ता है |

Hundru Falls on which River

hundru fall,Which is the second highest waterfall of Jharkhand?

Hundru fall height

हुंडरू फॉल भारत का 34 वां सबसे ऊँचा जलप्रपात है ,और झारखण्ड का सबसे ऊँचा जलप्रपात है | इस फॉल खूबसूरती झरने का पानी गिरने के कारन चट्टानों में विभिन्न संरचनाओ को देखने से लगता है | झरने का अद्धभुत नजारा देखने के लिए आपको 745 सीढ़ियों से उतर कर निचे जाना पड़ता है निचे से दिखाई देने वाला नजारा बेहद खूबसूरत दिखाई देता है | हुंडरू फॉल के चारो ओर पेड़ -पौधो और झाड़ियों से घिरा हुआ है | वहां की खुले वादियों, पहाड़ो को देखना और ऊँचे पहाड़ से गिरता पानी दूर -दूर तक सुनाई  देता है ,खास कर बरसात के मौसम में पानी अधिक मात्रा में गिरता है ,जिसे देखना लोगो को बेहद पसंद आता है | Hundru Falls on which River

हुंडरू के आस -पास बसे आदिवासी वहां पर सूखे लकड़ियाँ एवं लकड़ियों से बने हस्त -शिल्प के बने वस्तुए बेचते है ,और खाने- पिने के चीजे भी बेचते है | 

Which is the biggest waterfall in Jharkhand?
Which is the second highest waterfall of Jharkhand?

hundru fall ranchi
Hundru fall Ranchi

Hundru Fall में आपको खाने-पिने के दुकाने भी देखने को मिलेगा | हुंडरू में पिकनिक picnic place के लिए सबसे सुन्दर स्थल है ,इस लिए पिकनिक बनाने के लिए दूर-दूर से लोग अधिक संख्या में वहां जाते है | साथ ही वहां घूमना ,फोटो खिचवाना ,झरने का पानी से नहाना और मौज -मस्ती ,मनोरंजन करना लोगो को बहुत अच्छा लगता है | साथ ही हुंडरू फॉल की खूबसूरत वादियों ,पहाड़ो ,वहां की प्राकृतिक का अद्द्भुत नज़ारे और झरने का आकर्षक दृश्य का लुप्त उठा  सकते है | यही कारण है की हुंडरू फॉल को दूर -दूर से देखने के लिए अपने परिवार और दोस्तों के साथ अधिक से अधिक संख्या में लोग हमेसा जाते रहते है | इस लिए हुंडरू फॉल को सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थल के रूप जानने लगे है

Hundru fall Ranchi location

anokha jharkhand


जाने का मार्ग :-

1. रांची से हुंडरू फॉल 56.4 किलोमीटर पर स्थित है | 

2. रांची रेलवे स्टेशन से हुंडरू फॉल 42 किलोमीटर पर है | 

3. खाद गदा बस स्टैंड से हुंडरू फॉल 41.5 किलोमीटर पर स्थित है | 

4. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से हुंडरू फॉल 50.3  किलोमीटर पर स्थित है | 

Post a Comment

2 Comments