JOGO PAHAR जोगो पहाड़ उर्फ़ जेगे टोंगरी

रांची क्षेत्र के मोराबादी में स्थित एदलहातु में एक पार्क बनाया जा रहा हैं  ,जो एक पहाड़ी क्षेत्र हे जिसे एक खूबसूरत और बेहतरी रूप में प्रस्तुत किया जाएगा | जिसे जोगो पहाड़ उर्फ़ जेगे टोंगरी  jogo pahar कहा जाता है ,हो सके तो भविष्य में इसका नाम बदल दिया जायेगा | इस पार्क के गेट से पहले एक सरना स्थल दिखाए देगा जिसे आदिवासी बहुत मानती है तथा उसे पूजते है ,गेट के बगल में एक हनुमान जी का मंदिर बनाया गया है ,साथ ही गेट के दूसरे तरफ एक सामुदायिक भवन बनाया गया है | Jogo Pahar hindi jankari





गेट से गुस्ते ही आपको प्राकृतिक का अद्भुत दृश्य दिखयी देगा ,उसके आगे बढ़ने पर पहाड़ो के ऊपर में धरती का देवता भगवन बिरसा मुंडा का प्रतिमा बनाया गया है और पहाड़ो के ऊपर बैठने के लिए स्थल बनाया ह्या है , जो देखने में बहुत ही सुन्दर दिखयी देता है | jogo pahar adalhatu

इस पार्क में हजारो संख्या में बहुत ही सुन्दर छोटे -बड़े कई पेड़ लगाए गए है ,लेकिन अभी छोटे है कुछ सालो बाद वे विशाल हो जायेंगे और साथ ही सुन्दर -सुन्दर कई तरह के फूल और झाड़िया लगयी हुई है | इसे देखने के लिए पहाड़ो के किनारे -किनारे रास्तें बनाये गए है | जिसे आप मनमोहक दृश्य का आनंद ले सकते है ,साथ ही बैठने के लिए कही -कही स्थल बनाये गए है | 

JOGO PAHAR SARNA SAMITTI 

anokha jharkhand

जोगो पहाड़ को पार्क के रूप में बहुत ही बेहतरीन तरीके से बनाये जाने की संभावना है , इस पार्क में आपको एक अलग ही अनुभव और  नजारा देखने को मिलेगा | इस पार्क में सुबह  और शाम के वक्त इस पार्क में बहुत ही अच्छा लगता है ,जीवन के भाग -दौड़ और परेशानियों के वक्त कभी आप इस पार्क में आएगा तो एक हलग ही सुकून मिलेगा | पहाड़ के ऊपर से आपको रांची का एक सुन्दर नजारा दिखयी देता है जिसे देखने में बहुत ही अच्छा लगता है | 


जाने का मार्ग :-

Jogo Pahar, Tetartoli, Morabadi, Ranchi, Jharkhand

1 . अलबर्ट एक चौक से जोगो पहाड़ की दुरी 5 . 5 किलोमीटर है | 

jogo pahar directions

2 . रांची रेलवे स्टेशन से जोगो पहाड़ की दुरी 8 . 1 किलोमीटर पर है | 

3 . बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से जोगो पहाड़ की दुरी है 13 किलोमीटर | 

4. खाद गड़ा बस स्टैंड से जोगो पहाड़ की दुरी है 7. 2 किलोमीटर है | 

5. रतु रोड चौक से जोगो पहाड़ की दुरी है 4. 3 किलोमीटर है | 

Post a Comment

1 Comments