अमर शहीद नीलाम्बर पीताम्बर पार्क

 रांची के मोराबादी क्षेत्र में एक खूबसूरत पार्क बनाया गया है जिसे अमर शहीद नीलाम्बर पीतांबर पार्क amar shahid nilamber-pitamber park कहा जाता है अमर शहीद नीलाम्बर पीताम्बर पार्क जिसे ऑक्सीजन पार्क oxygen park के नाम से भी जाना जाता है। पार्क को दिनांक 28 मार्च 2017 को मोराबादी मैदान में स्थित ऑक्सीजन पार्क का उद्धघाटन पूर्व मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास के कर कमलो द्वारा किया गया  था | कहा जाता हैं की इस पार्क को झारखण्ड के आजादी में भाग लेने वाले अमर शहीद नीलाम्बर पीताम्बर के नाम से बनाया गया हैं | ऑक्सीजन पार्क को बनाने में लगभग 4 करोड़ की लागत से बनाया गया है ,और यह करीब 8 एकड़ में फैला हैं |  

Oxygen park near ranchi, jharkhand

 गेट से घुसते ही  सामने आपको एक शिलान्यास दिखाई देगा उस पर उद्धघाटन की जानकारी लिखी हुई है,उसके आगे में एक सुदर सा फव्वारा बनाया गया है। पार्क मर टहलनें के लिए 1 किलोमीटर का ट्रैक ,बॉलीबॉल  मैदान ,निशाने बाजों को लिए प्रैक्टिस स्थल ,पिने का पानी ,शौचलय की व्यवस्था ,gym की भी व्यवस्था उपलब्ध हैं ,बैटमिंटन कोर्ट भी बनाया गया हैं ,मानव निर्मित झरना ,छोटा सा तालाब भी बनाया गया हैं ,बच्चो के खेलने के लिए झूले आदि बनाये गए है और अमर शहीद नीलाम्बर पीताम्बर की मूर्ति बनाया गया है जो देखने में बहुत ही आकर्षक लगता है | Parks in Ranchi

oxyegan park ki hindi jankari

पार्क के बीचो-बीचो एक छोटा सा नहर बनाया गया है उसे देखने में बहुत ही अच्छा लगता है | पार्क को चारो ओर    बहुत ही सुन्दर से सजाया गया  है उसे देखने में बहुत ही  लुभावना लगता है ,जिसके चारो तरफ हरी -भरी पौधे और झरिया लगाए गए है | साथ ही कई तरह के -रंग बिरंगे अलग -अलग फूल लगाए गए है ,और बड़े -बड़े विशाल छाया दार ऑक्सिज़न देने वाले पेड़ लगे हुए है पर वे छोटे है ,लेकिन कुछ सालो बाद बढ़ जायेंगे | उसके बाद ऑक्सिज़न प्राप्त होगा और छाया भी मिलेगी |  

anokha jharkhand

इस सुन्दर जगह को देखने के लिए अधिक से अधिक संख्या में लोग आते है ,और अपना समय व्यतीत करते है | बच्चे एवं बड़े ,बुजुर्ग के लिए ये काफी लोकप्रिय  पार्क के रूप में पसंद करते है | oxygen park ranchi

इस जगह में शुबह की ताज़ी  हवा एवं मॉर्निंग वॉक करने के लिए बच्चे एवं बड़े ,बुजुर्ग अधिक संख्या में  जाना पसंद करते है  | शाम के समय में भी लोग टहलने के लिए भी जाते है और साथ ही अपने -अपने  परिवार एवं बच्चे के साथ  खेलते और अपना समय व्यतीत करते है | 



जाने मार्ग :-

oxygen park distance

1.रातु रोड से अमर शहीद नीलाम्बर पीताम्बर पार्क की दुरी 3 किलोमीटर पर स्थित है | 

2 . खादगड़ा बस स्टैंड  से पार्क जाने की दुरी 4 . 6 किलोमीटर पर है

3 . रांची जंक्शन से ऑक्सीज़न पार्क जाने की दुरी है 5 . 9 किलोमीटर है | 

4 . बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से ऑक्सीज़न पार्क जाने की दुरी  13  किलोमीटर है | 


Post a Comment

5 Comments