CHOTANAGPUR FUN CASTLE PARK ,RATU छोटानागपुर फनकैसल पार्क, रातू

अनोखा झारखण्ड ,anokha jharkhand  की राजधानी रांची में एक फॅमिली पार्क बनाया गया है ,जो बहुत मजेदार और अमेजिंग पार्क है जिसे छोटानागपुर फन कैसल  पार्क chotanagpur fun castle park या फन कोस्टल fun castle या फिर रातू पार्क ratu park के नाम जानते है | यह पार्क रांची के रातू में स्थित है | 

पार्क में  परिवार के साथ बच्चे एवं बड़े सभी के लिए बहुत ही मजेदार है जहां बच्चों एवं बड़ो के लिए खेलने और मनोरंजन के लिए कई मॉडल बनाये गए है ,जिस पर बच्चे और बड़े सभी  राइड का बरपुर आनंद लेते है | पार्क नजारा बहुत ही सुन्दर दिखाई देता है ज़िसके चारो ओर का वातावरण बहुत ही बढ़िया और शांत माहौल है |  पार्क के अंदर और अगल - अलग कई चिजो को देखने को मिलता है |  

fun castle


पार्क में देखने को मिलेगा 

फन कोसल पार्क रातू fun castle park ratu में घुसते ही एक अलग सा नज़ारा देखने को मिलेगा अंदर पहुँचने पर आप को चारो ओर हरयाली देखने को मिलेगा तथा पार्क में बगीचा में छोटे बड़े पेड़ ,पौधे झाडिया और रंग बिरंगे ,फूल देखने को मिलेगा | पार्क के बगल में एक सुन्दर सा तलाब भी देखने को मिलेगा जो काफी सुन्दर है तथा उस तलाब में बहुत सारे कमल के फूल देखने को मिलती है जो पूरे तलाब में फैली हुई है जो पूरे तलाब को काफी सुन्दर बनाती हैं इस तलाब में बोटिंग भी की जाती है जिसका टिकट शुल्क अलग से देना पड़ता है बोटिंग करने पर आप एक अलग सा अनुभव का मजा ले सकते है | पार्क के अंदर में मानव निर्मिंत झरना बनाया गया है जगह -जगह बैठने के लिए स्थान बनाया गया है | Ratu Water Park

फन कैंसल में एक छोटा सा कैफे small cafe बनाया गया है तथा खाने पिने के लिए कैंटीन की भी सुविधा उपलब्ध है ,जिसे साफ -सफाई से रखा जाता है |पार्क में शौचालय ,पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है लेकिन पार्किंग का शुल्क अलग से देना पड़ता है |
छोटानागपुर फन कैंसल पार्क में बच्चे एवं बड़े के लिए खेलने एवं मनोरंज के लिए कई मॉडल और राइड बनाये गए है जिसमे आप harakiri torando sky train ,dragon coster ice -train ,bungee jump sun &moon ,caterpiller bull striking car आदि देखने को मिलेगा जो बहुत ही अच्छे लगते है

fun castle ratu

ratu park photo



पार्क में जाने का समय और टिकट शुल्क 

Fun Castle Ranchi Timing|| fun castle ranchi entry fee

रातु पार्क में टिकट शुल्क अलग -अलग  प्रकार से  लिया जाता है ,वाहन का अलग से शुल्क देना पड़ता है और अगर आप बोटिंग का सवारी करना चाहते है हो उसका भी अलग से शुल्क देना परता है |पार्क का परवेश शुल्क 150 रुपये लिया जाता है जिसमे आप सभी प्रकार के राइड का लुप्त उठा सकते है | पार्क में जाने का समय सुबह 
9 :00 बजे से साम को 7 :00 बजे तक रहता है उस समय में आप पुरे राइड का आसानी से लुप्त उठा सकते है तथा अपने परिवार एवं बच्चो के साथ अपना समय व्यतीत कर सकते है | 

पार्क के आस -पास 

fun castle near me

फन कैसल पार्क रातू  fun castle park ratu के आस -पास खुला वातावरण और शांत मनोरम दृश्य दिखाई देता है | पार्क के चारो ओर पेड़ -पौधे दिखाय देते है रस्ते में ही आप को काठी टाड बस स्टैंड दिखाय देगा तथा पार्क के दूसरे तरफ आपको एक प्राचीन किला दिखाय देगा जिसे रातू किला ratu fort ,या रातू गड और महाराजा किला के नाम से भी जाना जाता है | यह किला नागवंशी के द्वारा बनाया गया है जिसकी स्थापना सन 83 में हुई थी तथा 1952में अंत इसकी सुरूवात राजा फणिमुकुट राय के द्वारा की गयी थी इसके अंतिम राजा महाराजा लाल चिंतामणि थे जिसे  देखने का अनुभव बहुत ही अच्छा है | 

रातू पार्क में अपने परिवार एवं बच्चों के साथ पूरा दिन बिताने और मनोरंजन के साथ खेलने के लिए बहुत ही अच्छी जगह है | 

                 fun castle Ratu fort


जाने का मार्ग :-

fun castle ranchi distance

1. रातू किला बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से 20. 7 किलोमीटर पर स्थित है | 


2. रातु किला रांची रेलवे स्टेशन से 15 . 9 किलोमीटर पर स्थित है | 


3. रातू किला खाद गड़ा बस स्टैंड से 22 किलोमीटर पर स्थित है|


Post a Comment

0 Comments